जिला कटनी के अंतर्गत ग्राम ढीमरखेड़ा एवं रीठी मोहास मंदिर के समीप पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों एवं ग्रामीण जनो का सहयोग लेते हुए बैठक संपन्न हुई जिसमें उपस्थित एवं ग्रामीण जनो ने अपने विचार रखे तथा ग्रामीण जनो ने संगठन का सहयोग लेते हुए असहायो वा गरीबों के साथ किया जा रहा शोषण से न्याय दिलवाने को अवगत कराया तहसील ढीमरखेड़ा एवं रीठी मोहास के अंतर्गत राजस्व अधिकारी आर आई वा पटवारियों के सुयमं स्वार्थ सिद्ध की मनमानी से किसान हो रहे परेशान तथा शासकीय भूमि की भी रजिस्ट्री धड़ल्ले से हो रही है जिससे कटनी जिला अध्यक्ष ने तुरंत अपने लैटर पैड में न्याय दिलाये जाने की अपेक्षा करते हुए कटनी कलेक्टर महोदय जी एवं संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा तथा कटनी अध्यक्ष हरभजन राय ने एवं पदाधिकारियों ने ग्रामीण प्रार्थियों को आस्वाशन देते हुए कहा कि संतुष्टी न्याय ना मिलने पर राज्य सरकार को पत्र लिख कर अवगत कराया जायेगा तथा तहसील रीठी के मोहास में बैठक की गई जिसमें संगठन के समक्ष ग्रामीणो ने रीठी थाना के अधिकार क्षेत्र की अनैतिक गतिविधियों कि बात बैठक में रखी गई जिसे तत्काल कटनी जिला अध्यक्ष जी ने लैटर पैड में रीठी थाना प्रभारी जी को अवगत कराते हुए अनैतिक गतिविधियों पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है जिससे आमजनो के हित में हो उपस्थित पदाधिकारीगण कटनी जिला अध्यक्ष हरभजन राय उपाध्याय छननु राय तहसील महिला अध्यक्ष उमा देवी हनुमान प्रसाद राय श्री क्रषण कुमार तहसील संयोजक शिवकुमार श्री जागेश्वर यादव, श्री गंगा राम ,दुर्गेश पटेल, रैना बाई,गंगो बाई, तहसील ढीमरखेड़ा से श्री रणजीत पटेल श्री उपाध्याय विवेक निधि, सोमनाथ कुर्मी,सभी संगठन पदाधिकारियों ने बैठक में आश्वासन दिया है कि हमारे संगठन के द्वारा हर असहाय गरीबों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे यह गरिमा मयी चर्चा सुनकर सभी अति प्रसन्न हुए
जब कोई ना सुने, तब मानवाधिकार चुने,,
राष्ट्रीय भारत न्यूज 100 से रीठी तहसील रिपोर्ट दुर्गेश पटेल की रिपोट
जिला कटनी के अंतर्गत ग्राम ढीमरखेड़ा एवं रीठी मोहास मंदिर के समीप पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों एवं ग्रामीण जनो का सहयोग लेते हुए बैठक संपन्न हुई
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment