राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हनी मे पूर्व सरपंच राजा राम काछी द्वारा की गयी घोर भ्रष्टाचारी मडेरा गांव में पंचायत द्वारा आंगनवाड़ी निर्माण कार्य सन 2018 से काम चालू किया गया था जो आज दिनांक तक पूरा नही हो पाया ,जो आज भी अधूरी है । ग्रामवासियों ने एवं ग्राम के ललित वाजपेई ने बताया कि यह आंगनवाड़ी का निर्माण 2018 से चालू किया गया था लेकिन आज तक कार्य पूर्ण नही हो पाया।यह कार्य पूर्व पंचायत सरपंच ,सचिव,एवं इंजीनियर द्वारा कराया जा रहा था जो की पूर्णतःगुवत्ता हीन तरीके से कार्य होने की वजय से छत से पानी अंदर आता है ,खिड़की ,दरवाजे ,एवं छपाई,बॉउंड्री वॉल भी नही बन पाये, पानी टपकने से पूरे कमरों में पानी भर जाता है, वर्त्मान सरपंच पति सुनील कोरी जी बताया की पूर्व सरपंच,सचिव,एवं इंजीनियर द्वारा आंगनबाड़ी बिल्डिंग की राशि आहरित कर खर्च कर दी गई शेष राशि बॉउंड्री वॉल की बची हुई हे ,जिस राशि से हम कार्य कर रहे है । ग्राम के ललित बाजपेयी जी ने बताया की हमने इसकी जानकारी भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रताप सिंह,वर्तमान विधायक धीरेन्द्र सिंह को भी इस आंगनवाड़ी के संबंध में बताया गया है वही ग्राम पंचायत में भी पंचों के माध्यम से आंगनबाड़ी के संबंध में अनेकों बार जानकारियां दी गई है ।पूर्व सरपंच राजा राम काछी,सचिव सुरेश काछी,इंजीनियर के कारण हमारे गांव के छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य अंधेरे में पड़ा हुआ है संवादाता ,सोमनाथ कुर्मी पटेल तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी की खास रिपोर्ट