रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
इंदौर शहर के ग्राम उमरिया खुर्द खदान में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमे करीबन 5000 लोगों द्वारा प्रशाद ग्रहण किया गया इस भंडारे का आयोजन माँ रेणुका मण्डल द्वारा किया गया माँ रेणुका मण्डल द्वारा प्रतिवर्ष ही माता जी के भंडारे का इसी तरह बिशालता के साथ किया जाता है जिसमे ग्राम उमरिया के नागरिक के अलावा इंदौर शहर, दूधिया, एवं आसपास के रहवासियों द्वारा इस आयोजन में भाग लिया मण्डल समिति वालों का कहना है कि हमारे गांव में गांव के ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहता है और यह भी बताया गया है हर वर्ष की तरह रोड पर टेंट लगाकर भंडारे का आयोजन किया जाता है उसमे और भी सुविधा अनुसार चद्दर का शेड बनाकर पंडाल बनाया जायेगा जिससे गरबे के दौरान बारिस के माता के पंडाल में गरबे से लेकर भंडारे में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए