नेमावर रोड इंदौर का मामला
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
इंदौर शहर में नेमावर रोड इंदौर बायपास से लेकर पालदा नाके तक ट्रको को रोड पर ही पार्क होते हुए देख सकते है जबकि नेमावर रोड से इंदौर शहर आने वाले छोटे वाहन चालक को हमेशा ही दुर्घटना का अंदेशा लगा रहता है
इंदौर प्रसाशन द्वारा न्यू रेती मंडी बनाकर भी रेती की दलाली करने वाले और ब्यापारियों सौगाद दी थी लेकिन रेती के ब्यापारियों को अपने पुराने ठिये पर ही अपना रेती का ब्यापार करना है अनेकों कार्यवाहियों के वाबजूद भी रेती के वाहन नेमावर रोड पर पार्क होते नजर आते है इनके साथ साथ ही उद्योग नगर में आवाजही हेतु ट्रक रोड पर ही पार्क कर दिए जा रहें है जिससे छोटे वाहन चलाकों को दुर्घटना का भय बना रहता है और कुछ तो प्रभु मिलन हेतु चले भी जाते है
रेती कारोबारियों की सुविधा और यातायात सुगम हेतु इंदौर शहर में बिगत महिनों में नेमावर रोड दूधिया इस्थित रेती मंडी बनवा दी है जिससे नेमावर रोड बायपास से लेकर पालदा इलाके में रोड पर रेती गिरने के कारण राहगीरऔर वाहन चालक दुर्घटना एवं हादसों का शिकार हो जाते है,पहले भी नेमावर रोड पर रेती गिरने, रेती से, वाहन फिसलने के कारण कितनी ही जानें मौत के आगोश में समा चुकी है पहले इन्दौर प्रशासन हरकत में आया था,ताबड़तोड़ रेती की गाड़ियां नेमावर बायपास से लेकर पालदा तक प्रतिबधित क्षेत्र कर दिया गया था लेकिन आज भी फिर से वहीं इस्थिति उतपन्न हो चुकी है बारिस के बाद अब ठण्ड आ चुकी है और जिसमे रोड पर धुंध भी रहेगी जिससे और भी गंभीर हादसे होंगे, दबंग और रेती माफियाओं की दबँगाई के आगे इंदौर प्रशासन के आदेश और नियम छोटे होते दिख रहें है
ब्यापार अंदर उद्योग क्षेत्र में और बड़े बड़े ट्रक रोड पर ही पार्क
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment