दीपक कुशवाहा
दिगोड़ा तहसील में बाबू की दबंगई, किसानों की फरियाद अनसुनीदिगोड़ा तहसील कार्यालय में पदस्थ हीरालाल बाबू की दबंगई के कारण किसानों को अपनी फरियाद सुनने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए तहसील कार्यालय आते हैं, लेकिन बाबू जी 12 बजे से पहले तहसील आते ही नहीं है हीरालाल बाबू के पास पांच हल्का है कुंवरपुरा चंद्रपुरा पनियारी खेरा बैदपुर हरपुरा जिसके आबेदक बाबू जी से ना ख़ुश है और उनकी फरियाद सुनने के बजाय उन्हें धमकाते हैं और उनकी बात नहीं सुनते हैं। अगर कोई किसान देर से आने का पूछे तो बाबू द्वारा बोला जाता है की तू कौन होता है सबाल जबाब करने बाला मेरा अधिकारी बन रहा है किसानो को अपने जमीन जरुरी कागज निकलवाने के लिए महीनों तहसील कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते है बाबू अपने समय पर कार्यालय मे नहीं मिलते बाबू जी से बोलो तो बोलते है जिससे तुम्हे शिकायत करनी है कर दो मुझे ज़ब आना होगा तब आउगा बाबू की दबंगई से किसान परेशान हो रहे हैं किसानों ने कहा कि यह समस्या कई दिनों से चल रही है और उन्हें अपने अधिकारों के लिए लड़ना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि तहसीलदार और अन्य अधिकारियों से शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।