रिपोर्ट रुपेन्द्र सिंह चौहान
इंदौर लाडली बहन योजना हम गरीब महिलाओं के लिए एक सौगात है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भैया ने हम बहनों का इतना ख्याल रखा । हमें प्रतिमाह 1250 रुपए बैंक खाते में मिल रहे हैं। इस माह में हमें 1250 रुपए के अतिरिक्त ढाई सौ रुपए उपहार की राशि सहित कुल रूपये 1500 प्रदान किये हैं। यह राशि हमारे त्योहार को खुशियों से भरने वाली है । मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव भैया को मैं दिल से धन्यवाद देती हूं। वे हमें अपने सगे भाई के समान इतना दुलार दे रहे हैं और लाडली बहन योजना के माध्यम से हमारी इतनी मदद कर रहे हैं। यह बात इंदौर जिले के ग्राम पदवानी बुजुर्ग निवासी श्रीमती संतोषी प्रजापति ने कहते हुये योजना का लाभ मिलने पर खुशी जाहिर की।