*
ओवरलोड से मिलेगी निजात
रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
पलेरा।आज दिनांक 19-10-2024 को अधीक्षण अभियंता टीकमगढ़ के निर्देशन में विद्युत वितरण केंद्र पलेरा के अंतर्गत सब स्टेशन पलेरा में अतिरिक्त 5 MVA का पॉवर ट्रांसफार्मर की स्थापना की गई है। पावर ट्रांसफार्मर के लगने से पलेरा शहर व पलेरा के आसपास के ग्रामों में विद्युत सप्लाई बेहतर होगी।
इस पावर ट्रांसफार्मर के लगने से बार-बार ओवर लोडिंग की समस्या से निजात मिलेगी, पावर ट्रांसफर स्थापना करने में कार्यापलन अभियंता ( STM और STC ) टीकमगढ़, कार्यापलन अभियंता ( संचा0/संधा0) जतारा, सहायक अभियंता( संचा0/संधा0) जतारा, कनिष्ठ अभियंता वितरण केंद्र पलेरा समस्त कर्मचारी एवं भी उपस्थित थे एवं संजय प्रजापति विद्युत ठेकेदार द्वारा समृद्धि में कर पूर्ण किया गया। विगत हो कि गर्मियों के सीजन में क्षेत्र की जनता को विद्युत समस्या से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। क्योंकि गर्मियों में अत्यधिक तापमान होने के कारण विद्युत की मांग बढ़ गई थी जिसकी पूर्ति करना उसे समय तक संभव नहीं था जिसको देखते हुए क्षेत्रीय विधायक चंदा सुरेंद्र सिंह गौर ने उच्च अधिकारियों से ऊर्जा मंत्री से पलेरा सब स्टेशन के लिए 5 MVA का पावर ट्रांसफार्मर की मांग की जिस पर ऊर्जा मंत्री व उच्च अधिकारियों ने स्वीकृति प्रदान करते हुए उक्त ट्रांसफार्मर को पलेरा सब स्टेशन पर आज स्थापित किया गया। जिससे सब स्टेशन पलेरा के अंतर्गत आने वाले समूचे क्षेत्र में विद्युत की समस्या से निश्चित रूप से निजात मिलेगी।उक्त पावर ट्रांसफार्मर की स्थापना से समूचे पलेरा नगर क्षेत्र में हर्ष का माहौल व्यक्त है तथा सभी लोगों ने क्षेत्रीय विधायक चंदा सुरेंद्र सिंह गौर को बधाई दी।इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि पलेरा से माछी 33 केवी लाइन के लिए भी ऊर्जा मंत्री को पत्र लेकर अवगत कराया गया है जिससे क्षेत्र वासियों को जल्द एक और उपलब्धि विद्युत विभाग के रूप में देखने को मिलेगी।।
विधायक चंदा सुरेंद्र सिंह गौर के अथक प्रयास से सब स्टेशन पलेरा को मिला 5 MVA का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment