राष्ट्रीय भारत न्युज 100से जिला व्यूरो चीफ हरभजन राय की रिपोर्ट
जिला कटनी तहसील बहोरीबंद के अंतर्गत ग्राम पंचायत इमलिया मे टेलर संजय राय की दुकान में भीषण आग से दुकान में बड़ा हादसा आग कैसे लगी यह पता नहीं , संजय राय के द्वारा जानकारी बताने अनुसार एवं मौके स्थल पर देखते हुए संजय राय का रेडीमेड सिलाई का काम चल रहा था एवं टेलरिंग में ग्राहकों के कपड़े थे तथा घरेलू सामग्री पंप, सिलाई मशीने , एवं एक मोटरसाइकिल,आग की चपेट में आई , लगभग नुक्सान पांच लाख रुपए का होना बताया, जिसकी सुचना बाकल थाना को हादसे की जानकारी दी गई तथा मौका स्थल पर पुलिस की उपस्थिति पाई गई जांच विवेचना जारी किए तथा मौका स्थल पर ग्राम पंचायत इमलिया सरपंच आरती रंजीत राय एवं ग्राम वासियों ने आग के हादसे से हुये नुक्सान को बहुत बड़ा बताया यह भीषण आग की चपेट से हुए हादसे में संजय राय ने आग की आपदा से शासन वा प्रशासन से सहयोग पाने का निवेदन वा आग्रह किया है अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन जिला कटनी के पदाधिकारियों ने यह मांग को न्याय संगत माना है तथा प्रार्थी को मुवाबजा वा सहयोग दिलाये जाने की प्रार्थना न्याय संगत है