रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
इंदौर शहर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में शारीरिक रिक्षा एवं खेल निदेशालय खेल सकूल लशिला परिसर खण्डवा रोज इन्दौर में प्रोत्साहन
सत्र-2024-25 में विश्वविद्यालयीन कबड्डी (पुरुष) दल में निम्नलिखित छात्रों का चयन किया गया। यह दल पश्चिम क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालयीन कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता सत्र 2024-25 में हिस्सा लेगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन श्री जगदीश प्रसाद झाबरगल टिबरेवाला विश्वविद्यालय झुझुनु द्वारा दिनांक-19 10.2024 से दिनाक 24.10.2024 तक किया जा रहा है। दल पर श्री अमित कुमार अब्राहम्, क्रीडा अधिकारी, शासकीय एस.एन. स्नात महाविघालय, खण्डवा को प्रबंधक एवं डॉ. निलेश मण्डलोई, कीडा अधिकारी. महाराजा रणजीत सिंह महाविधालय, इन्दौर को प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है।
1अभिषेक शर्मा (कप्तान)2 कृष्णा नैनीवाल3.
ऋषभ कुमार सिंहगवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, इंदौर महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज, इंदौर यू.टी.डी.ए. वी.वी.इंदौर4. हाद्विक पटेल 5 अमन बाला 6. रवि भदकारे 7. वीरेंद्र दांगोर8. विनोद सेजगया9. यश टिकलिया10. रोहनराज वास्के 11. वंश गौड12 शैलेन्द्र दांगी महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज, इंदौर सरकार। कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, इंदौर यूटीडीएथ एसोसिएशन, डी.ए.वी.वी इंदौर महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज, इंदौर यूटीडीएथ एसोसिएशन, डी.ए.वी.वी. इंदौर
महाराजा रणजीत सिंह महाविघालय, इन्दौर यू.टी.डी.एथ.संघ.दे.अ.वि.वि.इन्दौर
भवदीय। (सुधिरा चंदेल) डॉ प्रभारी निदेशक शारीरिक शिक्षा इन्दौर,
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इन्दौर में विश्वविद्यालयीन कबड्डी (पुरुष) दल में छात्रों का चयन किया गया
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment