जिला कटनी की तहसील ढीमरखेड़ा के अंतर्गत खरीदी केंद्र ढीमरखेड़ा एवं खरीदी केंद्र पौड़ी कला में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन जिला कटनी के पदाधिकारियों ने भ्रमण किया जिसमें दोनों खरीदी केंद्रो में उपस्थित किसानों से मुलाकात किया तथा समस्त किसानों ने प्रभारियो की कार्य शैली से संतुष्ट नजर आये ढीमरखेड़ा खरीदी केंद्र प्रभारी श्री संजय पांडे जी आपरेटर नीरज गोतम एवं पौड़ी कला केन्द्र खरीदी प्रभारी श्री आदर्श ज्योतिषी आपरेटर श्री अरविन्द मिश्रा जी के द्वारा प्रशासनिक गाइडलाइन का पालन सुचारू रूप से किया जा रहा है तथा पदाधिकारियों के समक्ष धान के बोरियों की तौल करायी गई तौल संतुष्टी पूर्ण पाई गई एवं समस्त किसानों से आग्रह किया गया है कि साफ सुथरी धान लाए हर किसान बंधु अपनी धान विक्रय कर प्रशासनिक योजना का भरपूर लाभ ले खरीदी प्रभारियो एवं किसानों के सराहनीय तालमेल की ऐसी प्रशंसनीय कार्य प्रणाली को देखते हुए संगठन पदाधिकारि गण ढीमरखेड़ा अध्यक्ष रणजीत पटेल उपाध्यक्ष विवेक निधि ब्रजेश लोधी, सुरेन्द्र पटेल ,राकेश बर्मन, नीरज पटेल , सभी ने दोनों खरीदी केंद्र प्रभारियो की कार्य शैली को सराहनीय कहा
जब कोई ना सुने,तब मानवाधिकार चुने,,
मानवाधिकार कटनी जिला अध्यक्ष एवं
राष्ट्रीय भारत न्यूज 100से जिला व्यूरो चीफ हरभजन राय