रिपोर्ट राकेश पाटीदार
दबंग केसरी न्यूज़ गौतमपुरा मप्र पिछले कई सालो के इंतजार में गौतमपुरा रेल्वे स्टेशन फ़ास्ट पेसेंजर ट्रेने नही रुक रही, क्या गौतमपुरा शहर छोटा है। आस पास पेतालिश गावों का मुख्य केंद्र है और शहर भी अब छोटा नही रहा नगर परिषद वाला शहर बन गया, जाहिर सी बात है। ज्यादा आबादी मतलब जरूरत बड़ी होती जा रही है। आज से 10 साल पहले जनसंख्या की जरुरत कम थीं। अभी वर्तमान में, गाड़ी संख्या 14801-14802 इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन नही रूकती जो वर्तमान में रूनीजा स्टेशन पर रुकने लगी है। क्या कारण है वह तों बहुत छोटा स्टेशन है।वहा की जनता उज्जैन माननीय सासंद अनिल फिरोजिया के प्रयास, को श्रेय दे रहे है। क्या ऐसा प्रयास इंदौर के सासंद भी करेंगे। दूसरी ट्रेन संख्या 21125-11125(21126-11126)रतलाम ग्वालियर भिंड एक्सप्रेस ट्रेन नही रूकती, ट्रेन संख्या 19133-19134 इंदौर बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन नही रूकती ट्रेन संख्या 09331-09332 उज्जैन चित्तौरगढ़ एक्सप्रेस नही रूकती,ट्रेन संख्या 19337-19338 इंदौर दिल्ली रोहिल्ला सराय एक्सप्रेस ट्रेन नही रूकती क्यों इसका जवाब रेल्वे उच्च अधिकारी ही दे सकते है। परन्तु प्राप्त जानकारी के अनुसार जो रतलाम डेमो लोकल ट्रेन है।उनमे ही रोज स्टेशन से 600 से 1000 यात्रीयो की संख्या होती है। मप्र विधानसभा चुनाव में माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिँह चौहान ने घोषणा की थीं की ट्रेने रुकेगी मेरा वादा है।माननीय सासंद शंकरलाल ललवानी ने भी वादा किया था।इन पांच ट्रेन में अगर तीन ट्रेन भी रुकने लग जाएगी तों पेसेंजर की संख्या भी बढ़ जाएगी और यहा के लोगो को यात्रा की सुगमता बढ़ जाएगी। आशा है रतलाम डिवीजन इस बात का ध्यान रख कर यहा की जनता की जरुरत समझेगे।