रिपोर्ट राकेश पाटीदार
दबंग केसरी खरसोड़ा गौतमपुरा मप्र, आज कार्तिक कृष्ण पक्ष अमावस्या, दीपावली पर श्राद्ध करने की पम्परा देखने को मिली, गांव खरसोड़ा
पर गुर्जर समाज के लोगो ने चम्बल नदी तठ एकत्रित होकर समस्त कुल के लोग वेल का आयोजन करते है, इसमें सभी लोग हाथ में आंधीझाडा (अपामार्ग) को हाथ लेकर एक दूसरे से जोड़ कर पितृ तर्पण करते है। जो सनातन धर्म में अपने आप में अनूठी परम्परा है। ग्रामीण जन रामसिंह गुर्जर ने बताया की चेची गोत्र की गुजरण,गायत्री माता ने कुल को ऐसा वरदान दिया था की आज सभी कुल परिवार को इकट्ठा होकर पितृ को पानी और भोग देने से वंश वेल और कुल को सौभाग्य समृद्ध होने का आशीर्वाद मिलेगा,और मान्यता है की श्री राम जी ने भी आज के दिन पिता का श्राद्ध किया,इस लिए समस्त गुर्जर समाज के गावों में यें परम्परा निभाई जाती है।आज के दिन श्राद्ध करते है।
क्षत्रिय वीर गुर्जर समाज जन पीढ़ियों की परम्परा को आज भी निभा रहे है
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment