मोहम्मद ख़्वाजा राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
टीकमगढ़ : भारतीय किसान संघ की तहसील इकाई टीकमगढ ने आज खाद की समस्याओ को लेकर तहसीलदार कुलदीप सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई खाद की पर्याप्त व्यवस्था की जाए व जिससे यह समस्या शीघ्र हल हो सके।, किसानों को नैनो बॉटल नहीं । 18.46 DAP खाद ही दी जानी चाहिए.। DAP आधार खाद है, सितम्बर माह में जो बैठक कलेक्टर के साथ खाद को लेकर हुई थी उसमें भारतीय किसान संघ ने मांग की थी कि खाद की सभी सरकारी व निजी दुकानों पर रेट सूची चस्पा की जाए जिस पर आज तक कोई अमल नही हुआ अत: शीघ्र रेट सूची व स्टॉक की जानकारी प्रत्येक दुकान पर चस्पा की जाय जिससे किसान लूट से बच सके।, खाद की काला बाजारी करने वालों पर रासुका की कार्यवाही हो, खाद वितरण का सुबह 9 बजे से ही कराया जाए।, अधिक मूल्य पर खाद विक्रय करने वाले दुकानदारों पर एफ आई आर दर्ज कराई जाय।, खाद का वितरण शासन की सतत निगरानी में हो जिससे किसानों को परेशानी न हो। ज्ञापन देने वालों में तहसील अध्यक्ष रामचंद्र श्रोती, जिला उपाध्यक्ष भागवत सिंह ठाकुर, जिला जैविक खेती प्रमुख संतोष राजपूत, जिला कोषाध्यक्ष अवधेश गिरि गोस्वामी, जिला कार्यकारिणी सदस्य राम किशन पाल सहित कई किसान मौजूद रहे।।