नगर के वार्ड 11 में शिवराज तलैया के पास नमो उपवन पार्क का किया गया था निर्माण
रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा पलेरा
:नगर के वार्ड 11 में शिवराज तलैया के पास नमो उपवन पार्क का निर्माण कार्य 36 लाख रुपए की लागत से कराया गया था। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद तत्कालीन विधायक राहुल सिंह लोधी ने पार्क का उद्घाटन किया था लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी नगर परिषद पलेरा द्वारा पार्क में पौधे अभी तक नहीं लगाए गए। ऐसे में नमो उपवन बेहाल होता जा रहा है। जबकि मई-जून में नगर परिषद के द्वारा पार्क के अंदर पेड़-पौधे लगाने के लिए काली मिट्टी भी डलवाई गई थी।इसके बाद बारिश के समय पार्क में कुछ पौधे लगाए गए लेकिन रखरखाव न होने से सभी पौधे नष्ट हो गए हैं। पार्क में लोगों को घूमने की जगह जानवर मौजूद रहते हैं। वहीं नगर परिषद की बागडोर जब प्रशासन के हाथों में थी। उस समय पार्क में बच्चों को खेलने के लिए झूला साइकिल इत्यादि उपकरण लाखों रुपए की कीमत से लगवाए गए थे लेकिन उपकरण के फाउंडेशन ठीक से तैयार नहीं करने की वजह से उपकरण टूटकर गिर गए हैं, जिससे बच्चों को खेलने में समस्या बन रही है ।अव्यवस्थित पार्क में उगा खरपतवार। इनसेटः टूटे पड़े पार्क में लगे उपकरण।पार्क के अंदर मंदिर मौजूद, नहीं हो रही सफाई,पार्क के अंदर शिवजी का मंदिर है, जिससे पूरे मोहल्ले की महिलाएं पूजा के लिए प्रतिदिन जाती हैं लेकिन यहां पर गंदगी एवं कचरा रहने से महिलाओं को परेशानी होती है। इस पार्क से 100 मीटर की दूरी पर बीआरसी के पास नगर परिषद द्वारा निर्मित एक और पार्क बना है। वह भी पूरी तरह उजड़ गया है। नगर के दुर्गा चौरसिया, विनीत दमेले का कहना है कि जब नगर में पौधरोपण का कार्यक्रम चलता है, तब नगर परिषद के कर्मचारी अधिकारी आकर एक पौधा लगाते हैं और अपनी फोटो खिंचवाकर चले जाते हैं।पार्क की देखरेख के लिए कर्मचारी तैनात नहीं,पार्क में कर्मचारी नहीं होने से देखरेख नहीं हो पा रही है। ऐसे में नगर परिषद एक माली की नियुक्ति कर दें तो दोनों पार्क का रख रखाव एवं सुरक्षा बनी रहेगी लेकिन नगर परिषद के कर्मचारी एवं अधिकारी की लापरवाही एवं उदासीनता के कारण नगर के पार्क विकसित नहीं हो पा रहे हैं। जबकि नगर परिषद द्वारा शासन का लाखों रुपए पार्क निर्माण एवं बच्चों के खेलने की सामाग्री में खर्च हुआ है। ऐसे में सदुपयोग नहीं हो रहा पा रहा है। नगर के लोगों ने प्रशासन से पाकों का सौंदर्याकरण कराने की मांग की है।यह हैं इसके जिम्मेदार नगर परिषद के अधिकारी क्यों लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए पार्क की दुर्दशा खराब होती जा रही है। जिनका रख रखाव नहीं किया जा रहा है। जिससे लोगों को पार्क की सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। जिस पर नगर परिषद को गंभीरता दिखानी चाहिए। *इनका कहना है* • शीघ्र ही पौधे मंगाकर पार्क में लगवाए जाएंगे। बच्चों के खेलने के उपकरणों को ठीक कराया जाएगा। जिससे यहां जाने वाले लोगों को समस्या न हो।:- *गायत्री विनोद वर्मा, अध्यक्ष, नगर परिषद, पलेरा*