राजेश विश्वकर्मा राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
इंदौर शहर के प्रधानमंत्री आवास योजना पलाश परिषर 2 में यहां के रहवासियों द्वारा कई बार इंदौर प्रशासन से यातायात की सुगमता हेतु सिटी बस संचालित किए जाने हेतु आग्रह और आवेदन दिए गए जिसमें इंदौर प्रशासन द्वारा अभी तक यहां से सिटी बस का संचालन शुरू नहीं किया गया है जिसमें यहां के रहवासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है यदि कोई बाहर से मेहमान भी आते हैं तो उन्हें परेशान होकर ही पलाश परिसर 2 में पहुंचना पड़ता है इसके अलावा इमरजेंसी कार्यों में भी अचानक इंदौर शहर जाने के लिए जी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है यदि किसी को अन्य शहर जाने हेतु बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन जाना हो तब भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और प्राइवेट टेक्सी और रिक्से के माध्य्म से अत्यधिक किराया देने के बाद पहुंचना पड़ता है,इंदौर प्रशासन द्वारा कई बार आश्वासन भी दिया गया है कि सिटी बस जल्द ही शुरू की जाएगीजो कि पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय हो चुका है,लेकिन अभी तक सिटी यहां से संचालित नहीं की गई है जिससे यहां के रहवासियों को आने-जाने में भारी परेशानीयों का सामना आज भी करना पड़ रहा है,पलाश परिसर 2 में करीबन 2000 से अधिक रहवासी रहने आ चुके हैं,लेकिन इंदौर जैसे शहर में भी इस प्रकार यहां के नागरिकों को यातायात समस्याओं से रूबरू होना पड़ रहा है और उम्मीद भी खतम सी होने लगी है
प्रधानमंत्री आवास योजना पलाश परिषर 2 के रहवासियों की यातायात सुविधा हेतु सिटी बस संचालन की मांग
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment