राष्ट्रीय भारत न्यूज 100 से तहसील रिपोर्ट दुर्गेश पटेल एवं जिला व्यूरो चीफ हरभजन राय की रिपोर्ट
जिला कटनी के अंतर्गत तहसील रीठी बायपास के समीप
अज्ञात लगभग डेढ़ माह का नवजात शिशु (बच्चा ) लावारिस स्थिति में रीठी बाईपास में लगभग सुबह 4:00 बजे की घटना टहल रहे राहगीरों को नवजात शिशु के रोने की आवाज आने पर जाकर देखा कि एक डेढ़ माह का बच्चा झाड़ी के किनारे रो रहा था जिसे मौके पर सुमेर पटेल एवं राजेश राय ने जाकर देखा जिसकी सूचना तत्काल रीठी थाने में खबर दी जिसमे पुलिस समय पर आरक्षक 100 नंबर डायल के साथ पहुंची और बच्चे को सुरक्षित कटनी अस्पताल में लाकर बच्चे की जांच कराई गई जहां बच्चा स्वस्थ वा सुरक्षित है जिससे सभी क्षेत्रवासियों ने रीठी थाना प्रभारी एवं पुलिस प्रशासन की कार्य शैली वा सक्रियता सराहनीय कहा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन जिला कटनी अध्यक्ष हरभजन राय एवं सभी पदाधिकारियों ने भी रीठी पुलिस की कार्य प्रणाली को संघर्ष मई वा प्रशंसनीय कहा