रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एस डी ओ पी टीकमगढ़ /जतारा के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर सभी थाना /चौकी क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है इसी के तारतम्य में दिनांक 16/11/2024 को थाना प्रभारी पलेरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी पूरण विश्वकर्मा निवासी पलेरा से अवैध गांजा कुल वजन 1.550 किलोग्राम ग्राम कीमती लगभग ₹15000 का जब्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 388/2024 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट पंजीबध कर विवेचना में लिया गया । इसी प्रकार थाना प्रभारी दिगोड़ा द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी चार्ली उर्फ प्रभुदयाल घोष निवासी बछोड़ा से ग्राम अवैध गांजा 500 ग्राम कीमती ₹500/- का जब्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 361/2024 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट पंजीबध कर विवेचना में लिया गया साथ ही थाना जतारा द्वारा आरोपी महेंद्र लोधी निवासी गर्रोली से 156.7 ग्राम अवैध गांजा कीमती ₹4500/- जब्त कर आरोपी पर अपराध क्रमांक 357/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कायम कर विवेचना में लिया गया ।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पलेरा निरीक्षक मनीष मिश्रा ,थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी,थाना प्रभारी दिगोड़ा निरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार सहित थाना पलेरा,जतारा एवं दिगोड़ा के पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।।
टीकमगढ़ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध गांजा 2.206 किलोग्राम/ कीमती ₹ 20000/- का किया जब्त
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment