इंदौर
इंदौर शहर के बिहाड़िया के भू माफिया पर कई प्रकार के मामले दर्ज होने के बाद भी खुलेआम घूमते हुए देखा जा सकता है, आज भी इंदौर शहर के भोलेभाले लोगों कों प्लाट देने के नाम पर धोखा दे रहा है, प्लाट के पैसे लेने के बाद प्लाट नहीं दिया जा रहा है और ना ही वापस पैसे दिए जा रहें है, इंदौर शहर में अवैध कालोनीयों की कालाबाजारी करने वालों पर प्रशासनिक कार्यवाहियों के बाबजूद इनके हौसले बुलंदी पर है, उसके चुंगल में जो एक बार आया या तो अपना पैसा भूलना पड़ा या गुंडागर्दी, दबँगाई के आगे झुकना पड़ा, फरियादि चितावत इंदौर से महेश दुबे और रमेश दुबे अपना पैसा वापस निकालने के लिए लगातार प्रशासन के चक्कर लगा रहा है लेकिन अभी तक फरियादियों कों न्याय नहीं मिल पाया है, ज्ञात होगा कि पिछले दिनों पहले जगदीश पंवार भू माफिया द्वारा एक वकील के साथ भी ऐसी हरकत की गई थी जिसमे एक वकील को जान से मारने के मामला सामने आया था,जिसमे एक वकील को भी इस दबंग जगदीश पंवार के सामने झुकना पड़ा और मामले कों रफा दफा करने पर मजबूर होना पड़ा , क्या इंदौर प्रशासन मात्रऐसे भू माफियाओं की कठपुतली मात्र रह गया है जिसमे इंदौर शहर के भोले भाले नागरिकों के साथ इस प्रकार की धोखाधड़ी करने को लायसेंस प्राप्त हो गया हो,
जगदीश पंवार के बड़े लड़के के नाम पर ही यह सारा कारोबार करता नजर आता है जिसमे बड़ा लड़का मानसिक बीमारी का मरीज होने के साथ- साथ फरियादियों के साथ बदसलुकी एवं मारा पीटी करता है, जब फरियादी द्वारा पुलिस प्रशासन में कंप्लेंट और आवेदन दिया जाता है, उसके पश्चात पुलिस द्वारा कार्रवाही की जाती है तब यही जगदीश पंवार अपने बेटे का मानसिक बीमारी का सर्टिफिकेट दिखाते हुए बच निकलता है, आखिर इंदौर शहर के दबंग भू माफियाओं पर प्रशासनिक कार्रवाही कब होगी, जगदीश पंवार द्वारा मुशाखेड़ी में आलोक नागर, इदरीस नगर, न्यू अभिषेक नागर आदि कालोनीयों में धोखाधड़ी करने के बाद यहां बिहाड़िया में अपना साम्राज्य स्थापित किया है
अभी भी है बेखौफ भू माफिया,प्लाट लेने वाले अपने ही पैसों के लिए चक्कर लगा रहें है
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment