अरुण कुमार सोलंकी थाना प्रभारी गौतमपुरा
रिपोर्ट राकेश पाटीदार राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
गौतमपुरा मप्र इंदौर,
एक मामला सामने आया विद्युत मण्डल गौतमपुरा पर पदस्थ कर्मचारी राजेंद्र मसकुले जब गांव सुनाला बिल की वसूली पर गये तों कुछ उपभोक्ता बिजली चोरी और अवैध रूप से बिजली उपयोग कर रहे थे सिचाई की मोटर का एस्टेटर निकाल कर ले आये और बाकि बिल भरने का बोला गया तों झूठे अश्वशासन दे कर इनको वहा से भगा दिया, परन्तु उसके उपरांत
कुछ असामाजिक हरकत करते गौतमपुरा काले कलर की थार गाड़ी में फ़िल्मी अंदाज में दिन दहाड़े लाईन मैन को बिजली ऑफिस से उठा कर गाड़ी में बिठाया और मार पिट कर के गांव ले गये, बिजली विभाग में सभी कर्मचारी और अधिकारी हरकत में आ गए और उच्च अधिकारी को सूचित किया डिवीज़न इंजीनियर डी के तिवारी ने देपालपुर एसडीओपी राहुल खरे को फोन पर अपहरण की सुचना दी पुलिस तुरंत हरकत में आकर थाना प्रभारी अरुण सोलंकी और पुलिस जवानो ने थार गाड़ी का पीछा किया और घेरा बंदी करके सभीअपहरण कर्ता को रास्ते में पकड़ लिया और सुरक्षित लाईन मैन को ले आये और सभी आरोपीयों को गिरफ्तार किया, और भारतीय न्याय सहिता की धारा 140(2) 296,115,(2)351(2)अपराध की गंभीर धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया और आज न्यायलय में भेजा जायेगा , जिसमे
जिसमे अपहरण कर्ता, विनोद पिता अम्बाराम, जय राम पिता गणपत, और विशाल निवासी सुनाला गांव के बताये जा रहे है