मोहम्मद नौशाद अब्बासी
इंदौर शहर नासिर इंदौरी, आज दर दर भटकने को मजबूर है उनके द्वारा कई पुस्तके लिखी जा चुकी है मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी ने भी इन के ऊपर शोख ए परवाज नामक किताब लिखी थी।। अभी इतने महान व्यक्ति दर दर भटक रहे हे।। महाकाल संस्था, तथा सुल्ताने हिन्द संगठन के जय्यू जोशी, करीम पठान, असलम पठान, काका जी, मोहम्मद नौशाद अब्बासी द्वारा पितृ पर्वत इस्थित आश्रम पहुंचाया गया है नासिर इंदौरी सदर बाजार क्षेत्र में रहते हैं इनके 6 बच्चे होने के बाद भी इनको घर में रखने में आनाकानी कर रहे थे सदर बाजार थाना क्षेत्र के नागरिकों द्वारा समाजसेवीयों को सूचित किया गया था जिसकी जानकारी लगने के बाद तत्काल इनको वृद्ध आश्रम पहुंचा गया इस संगठन के द्वारा लावारिस लाशों का भी क्रिया कर्म किया जाता है जो कि कई बरसों से करते आ रहे हैं