गौतमपुरा मप्र
बांग्लादेश में हिन्दू और अल्पसंख्यको पर कट्टरवादी संगठनौ द्वारा खुले आम कत्लेआम हों रहा है, बलात्कार लूट, उनके घरों को जलाया जा रहा, मंदिरों को तोड़ा जा रहा इस के चलते पुरे देश में आक्रोश का माहौल है, सभी हिन्दू सनातनी सरकार को ज्ञापन के माध्यम से विरोध दर्ज करवा रहे है, इसी कड़ी के चलते नगर गौतमपुरा जिला इंदौर के नगर को आधे दिन बंद रखा गया और जन आक्रोश रैली निकाली गई, बंद का आव्हान 15 दिसंबर
महंत पूनम दास महाराज उदासीन अखाडा के माध्यम से सम्पूर्ण हिन्दू समाज को किया गया था, इसमें बड़ी संख्या में नगर जन और आस पास के कई ग्रामीणों की उपस्थिति रही बड़ी संख्या में मातृसक्तियों की भी उपस्थिति रही और गाँधी चौक पर शहीदो को माल्यार्पण महंत पूनमदास महराज द्वारा हुआ और ज्ञापन वाचन के बाद महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौपा गया
इसमें बड़ी संख्या में समस्त हिंदू संगठनों और वरिष्ठ साधु संतो की उपस्थिति रही और कार्यक्रम की सफलता के लिए अखाडा परिषद ने आभार माना है।