एसआईटी गठित कर थाना प्रभारी को हटाए जाने की रखी मांग !
रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
टीकमगढ़ – कल बड़ागाँव धसान थाना अंतर्गत आने बाले ग्राम दरगुनवा निवासी घुरके लोधी की अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर लगने से मौत हो गई थी ! जिसके परिजन एफआईआर को लेकर बड़ागाँव धसान थाना पहुंचे थे, लेकिन वंहा उनकी एफआईआर दर्ज नही होने के कारण परिजन ओर ग्रामीणों ने दरगुनवा तिगैला पर चक्काजाम कर दिया था ! जब बड़ागाँव थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची तो वंहा समझाईश के दौरान एक युवक ने महिला थाना प्रभारी को हाथ लगाते हुए बात करने का प्रयास किया, इसी दौरान महिला थाना प्रभारी ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया ! जिससे नाराज उक्त भीड़ में से एक युवक ने भी पलटवार करते हुए महिला थाना प्रभारी को भी जोरदार तमाचा दे मारा और लाइन आर्डर बिगड़ गया ! जैसे ही मामला बिगड़ा तो तत्काल जिले से पुलिस फ़ोर्स रवाना किया गया और लाइन आर्डर को कंट्रोल कर मृतक के परिजनों की मांग पर एफआईआर दर्ज कर अन्तिम संस्कार कराया गया ! वही अब पुलिस विभाग की महिला थाना प्रभारी की तरफ से भी आधा दर्जन लोगों पर मारपीट सहित शासकीय कार्य मे बाधा की एफआईआर दर्ज की गई है ! जिसके विरोध में आज पूर्व मंत्री राहुल लोधी ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर एडीशनल एसपी सीताराम सत्या को ज्ञापन सौपा, जिसमे उन्होंने तत्काल थाना प्रभारी को हटाकर एसआईटी गठित कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस ने कुछ निर्दोष लोगों पर एफआईआर दर्ज की है जो थाने में मौजूद थे, जिसमे खात्मा लगाया जाए, और थाना प्रभारी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाए ! इस दौरान सैकड़ो ग्रामीण ओर परिजन मौजूद रहे !।
पूर्व मंत्री राहुल लोधी पहुंचे एसपी कार्यालय, कल बड़ागांव धसान थाना अंतर्गत हुई मारपीट की घटना को लेकर सौपा ज्ञापन
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment