रमेश शर्मा
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक सिंह जी के निर्देशन में प्रांतीय प्रदेश प्रमुख सचिव राम रतन दीक्षित जी के निर्देशानुसार विश्व मानव अधिकार दिवस पर बैठक का आयोजन किया गया यहां हम बता दें कि ग्राम मारपीथा में स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया साथ ही सभी पदाधिकारियों ने रामराजा सरकार अंजनी मां की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया इसके पश्चात सभी पदाधिकारियों का पुष्पमाला साल श्रीफल से सम्मान किया इसके बाद प्रदेश प्रमुख सचिव श्री राम रतन दीक्षित जी मंच से सभी का आभार प्रकट करते हुए संगठन के महत्व को बताया कि हमें किन-किन बिंदुओं पर कार्य करना है जिससे हमारे संगठन के पदाधिकारी लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं संगठन का कहना है की नर सेवा ही नारायण सेवा है इस उपलक्ष पर पदाधिकारी मोहनगढ़, मालपीथा, लिधौरा, जतारा, टीकमगढ़, की टीम मौजूद रही टीकमगढ़ से अनिल मिश्रा मीडिया प्रभारी जिला अध्यक्ष दशरथ विश्वकर्मा जी जिला प्रभारी मंत्री मुमताज अली तहसील मीडिया प्रभारी गोविंद दास पाल सुनील शुक्ला जी सांसद प्रतिनिधि टीकमगढ़ राष्ट्रीय सरपंच संघ प्रदेश महामंत्री प्रमोद मिश्रा अरविंद समेले, कृष्णकांत तिवारी, अंकित समेले, मोहनगढ़ से पुलिस थाना उप निरीक्षक चतुर सिंह , मालपीथा से रोजगार सहायक रूपेश समेले ,जयराम खंगार, प्रदीप खरे पटवारी ,रामनारायण समेले जी, दयाराम रावत, मोहनगढ़ तहसीलदार गोविंद सिंह ठाकुर ,पटवारी बृजेश खरे, राहुल यादव ,रक्षा जैन , सभी अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति सराहनीय रही