बैठक से पहले माननीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की छायाचित्र में माल्या अर्पण एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की छायाचित्र में माल्या अर्पण कर बैठक और वंदे मातरम गीत के साथ बैठक सुरारंभ हुई
राष्ट्रीय एवं प्रदेश संगठन की मनसानुसार जिले कटनी के जिला अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन जी के निर्देश में भारतीय जनता पार्टी मंडल पान उमरिया मे महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संगठन पर्व के चयन प्रक्रिया प्रभारी रणवीर कण जी एवं मंडल प्रभारी सुरेश राय जी की उपस्थिति में मंडल के सभी नव नियुक्त बूथ अध्यक्षों का सम्मान किया गया एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का भी गमछा पहना कर एवं पुष्प के साथ सम्मान किया गया
बैठक के उपरांत जैसा कि सभी बूथ अध्यक्षों की रायशुमारी एवं सक्रिय सदस्यों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की परामर्श किया गया मंडल अध्यक्ष पान उमरिया संबंध में रायसुमारी हुई
बैठक में उपस्थित कटनी से आए हुए संगठन पर्व के चयन प्रभारी रणवीर कण जी एवं मंडल प्रभारी श्री सुरेश राय जी पान उमरिया मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रताप सिंह जी सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम जी किसान संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पटेल जी जिला पंचायत सदस्य प्रिया सिंह जी जनपद अध्यक्ष ढीमरखेड़ा प्रतिनिधि संतोष दुबे जी ढीमरखेड़ा जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि पारस पटेल जी पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजा राजेश चौरसिया जी पूर्व विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र अरोरा जी पूर्व मंडल अध्यक्ष बसंत चौरसिया जी पूर्व मंडल अध्यक्ष ललित गौतम जी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शशांक चौरसिया जी प्रमोद गौतम जी महामंत्री आशीष चौरसिया जी जयपाल सिंह जी संदीप सोनी जी मुन्नू गौतम जी हरि राजपाल जी अनिल दुबे जी देवी दीन पटेल जी ललित बाजपेई जी रिंकू मिश्रा जी प्रदीप चौरसिया जी संजय तिवारी जी जगन्नाथ मांझी जी मनीष गुप्ता जी राम जी व्यवहार जी कोमल गोस्वामी जी बलराम गर्ग जी गोल्डी चौरसिया जी राहुल चौबे जी शिवम गौतम जी प्रशांत चौरसिया जी वैभव चौरसिया जी ऋषभ व्यवहार जी मीडिया प्रभारी अंकित झारिया जी नरेंद्र पटेल जी गुड्डा पटेल जी बद्री प्रसाद जी दिनेश असाटी जी लखन विश्वकर्मा जी
और सभी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 ,से संवाददाता ,सोमनाथ कुर्मी पटेल तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी मध्य प्रदेश से खास रिपोर्ट