ढीमरखेड़ा – कटनी जिले की जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतरगत ग्राम पंचायत देंगवां महँगवा मे मंगलवार को जनसुनवाई मे सिर्फ एक आवेदन आया। ग्रामीणों ने पंचायत के द्वारा अनिमित्ता पूर्ण किया कार्यो की जाँच के लिए दिया अववेदन। ग्रामीणों की शिकायत हे की सरपंच पति महेश यादव अपनी मनमानी तरीके से 2022,23 मे पंचायत धारा बाउंड्री वॉल एवं शंकर मंदिर तालाब का जिन्होद्धार कार्य कराया गया था,जिसमे फर्जी सामग्री के बिल एवं फर्जी हाजरी लगाकर शासकीय राशि का दुरूपयोग किया गया है, एवं अनियमिततापूर्ण तरीके से कार्यो किया गया है । सरपंच पति महेश यादव एवं सचिव ने मिलकर राशि का गबन कियाराष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 से संवाददाता सोमनाथ कुर्मी पटेल तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी मध्य प्रदेश से खास रिपोर्ट