ग्राम पंचायत चंदेरा की पूरी सड़कें ध्वस्त ठेकेदार की मनमर्जी का खेल
RAMESH SHARMA
भरस्टाचार की भेंट चढ़ी नल जल योजना
ग्राम पंचायत चंदेरा की पूरी सड़कें ध्वस्त ठेकेदार की मनमर्जी का खेल
भले ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपनी जन कल्याणकारी योजनाएं आम जनमानस के हित में लागू करें लेकिन निचले स्तर पर भ्रष्टाचारी भ्रष्टाचार का खेल खेलने से कहां बाज आ रहे है यहां हम बता दें कि सागर संभाग की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत चंदेरा में क्षेत्र के लाड़ले विधायक प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक के अधिक प्रयासों से 5 करोड़ 44 लाख 18 हजार की नल जल योजना 20 21 में स्वीकृत हो गई थी जिसका टेंडर भी हो गया था यह टेंडर ओम कंस्ट्रक्शन कंपनी टीकमगढ़ के नाम हुआ था जिसके ठेकेदार दुर्गा दीक्षित हैं लेकिन 20 21 एवं 22 , 23 पूरी निकल गई है और आज दिनांक तक इस नल जल योजना का आधा कार्य भी पूर्ण नहीं हुआ है आखिर कब तक होगी यह नल जल योजना यहां बता दें कि पूरे ग्राम की सीसी सड़कें ध्वस्त कर दी गई है कहीं-कहीं पाइप लाइन डाली गई है कहीं-कहीं पहले से ही सीसी खोद दी गई है लेकिन पाइप लाइन अभी तक नहीं डाली गई लंबा अंतराल पूरा बीतने को है ग्रामीणों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है जहां पर पाइपलाइन बिछा दी गई है वहां पर ठेकेदार के द्वारा जहां की तहां सीसी डलवाने थी लेकिन ठेकेदार के द्वारा कोई भी सीसी रोड पर सुधार नही किया गया है यहां तक की पूर्व मंत्री कार्यकाल में जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने ग्रामपंचायत चंदेरा के लिए अपने मंत्री कोटे से एक करोड़ की ग्राम में मेन रोड पर सीसी सड़क डलवाई गई थी जिसको नल जल योजना ठेकेदार ने पूरी तरह ध्वस्त कर दिया पाइप लाइन बिछाने के बाद इस सीसी सड़क को फिर से डालना था लेकिन ठेकेदार ने सीसी सड़क मिटाने के बाद उस पर लीपापोती नहीं की जिससे आए दिन घटनाएं हो रही हैं मेन सड़क पर निकलना भी दुश्वार हो गया है गांव के अंदर का नजारा तो कुछ और ही है जहां सीसी सड़क मिटने के कारण पैदल निकलना भी दुश्वार हो गया है वही ठेकेदार को जतारा विधायक ने विगत दिवस चेतावनी भी दी थी कार्य अच्छा होना चाहिए और जल्द होना चाहिए लेकिन ठेकेदार पर इसका कोई असर नहीं पड़ा वह तो अपना कार्य कछुआ चाल से कर रहे हैं ठेकेदार द्वारा बनाई गई टंकी भी रिस रही है जिसको फिर से बनाया जाए अगर इसी तरह कार्य होता रहा तो यह योजना 20 24 में ही चालू नहीं हो पाएगी अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के प्रदेश प्रमुख सचिव राम रतन दीक्षित एवं ग्रामीणों ने जतारा विधायक हरिशंकर खटीक एवं जिला कलेक्टर से मांग करते हुए कहा है कि इस नल जल योजना की जांच कराई जाए जल्द ही नल जल योजना का कार्य पूर्ण कराया जाए जिससे शीघ्र नल जल योजना का पानी घर घर पहुंच सके एवं ग्राम की सभी सड़कें जहां की तहां करवाई जाएं अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के प्रदेश प्रमुख सचिव श्री दीक्षित ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस दिशा में तुरंत पहल नहीं हुई तो संगठन ईट से ईट बजाते हुए विशाल जन आंदोलन करेगा