ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया
रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
टीकमगढ़ :शहर में शुक्रवार को शहर में बिगड़ी यातायात व्यवस्था सुधारने ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान दरअसल सड़क पर फैले अतिक्रमण के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाया। कलेक्ट्रेट से लेकर सिंधी धर्मशाला और मुख्य बाजार में पुलिस ने भ्रमण कर सड़क पर रखा दुकानदारों का सामान जब्त
किया। ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
शहर के मुख्य चौराहों और सड़कों पर दुकानदारों ने अस्थाई अतिक्रमण कर रखा है। अस्पताल चौराहा, स्टेट बैंक चौराहा, कटरा बाजार, जवाहर चौक, नजाई मंडी, पपौरा चौराहा के पास दुकानदार अपनी दुकानों का सामान सड़क पर फैलाकर
रख देते हैं। जिससे इन स्थानों पर दिन में बाइक से निकलना मुश्किल हो जाता है। सड़क पर फैले अतिक्रमण के कारण शहर के मुख्य बाजार में आए दिन जाम लग रहा है। बिगड़ती यातायात व्यवस्था के चलते आज ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाया।
इनका कहना है
यातायात प्रभारी निरीक्षक कैलाश पटेल ने बताया कि दुकानदारों को बार-बार सड़क पर समान नहीं रखने की हिदायत दी जा रही है। इसके बाद भी ज्यादातर दुकानदार साइन बोर्ड सहित अन्य सामान सड़क पर फैला कर रख देते हैं। आज एसडीओपी राहुल कटरे के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट से लेकर अस्पताल चौराहा, अस्पताल चौराहा से लेकर सिंधी धर्मशाला और मुख्य बाजार में भ्रमण कर सड़क पर रखा दुकानदारों का सामान जप्त किया गया है। इस दौरान दुकानदारों को दोबारा सड़क पर सामान नहीं रखने की हिदायत दी गई है।