बच्चों का भविष्य अंधकारमय
नर्मदा पुरम जिले के माखन नगर तहसील के खारदा मिडिल स्कूल के बच्चों का भविष्य अंधकारमय है न्यूज़ रिपोर्टर ने जाकर स्कूल का जायजा लिया तो मौके पर पाया कि स्कूल मैं केवल दो ही शिक्षक उपस्थित थे ।उनमें एक इन्टर्नशिप कर रही शिक्षिका भी उपस्थित थीं लेकिन गेस्ट शिक्षक के नाम पर हराम का वेतन लेने वाले शिक्षक नदारत थे जबकि स्कूल लगने का समय सरकार से साढ़े दस बजे निर्धारित है ।आपके बात दे कि इनके मारा गांव से आने वाले अतिथी शिक्षक साढ़े बारह बजे स्कूल पहुंचे गेस्ट टीचर से न्युज रिपोर्टर द्वारा देरी से आने का कारण पूछा तो गेस्ट शिक्षक महोदय नाराज हो गये न्यूज रिपोर्टर को वीडियो नही बनाने की धमकी दे दी। गेस्ट शिक्षक का सरनेम शायद दीवान जी बताया जा रहा है उन्होंने देरी से आने का कारण न बताकर रिजाइन देने की भी धमकी दी । न्यूज रिपोर्टर के द्वारा आठवीं ओर सातवीं कक्षा के बालक बालिकाओं से A B C D बोलने को कहा तो वह भी नहीं बोल पाई अंग्रेजी मैं A b c b मैं कितने अक्षर होते हैं तो बालिकाएं ये भी नहीं बता सकी इस स्कूल मैं साफ सफाई भी नहीं थी छात्राओं के टायलेट मैं शराब पीकर डिशपोटल बड़े हुए थे ।थोड़ी देर के बाद करीब बारह बजकर चालीस मिनिट पर दूसरा गेस्ट शिक्षक भी काफी लेट आते हैं । अतः शासन प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों से निवेदन है कि हेड मास्टर साहब की इस गेस्ट शिक्षकों पर लगाम कड़ी करने को कहा आये जिससे हमारे देश के बच्चे पढ़-लिखकर होनहार बन सके।