बच्चों को बूंदी खिलाने के मामले में स्कूल शिक्षकों की लापरवाहीस्लैग के शासकीय हाई स्कूल गनयारी मे बच्चों की सेहत से खिलवाड़ लापरवाही। शासकीय हाई स्कूल गनयारी मे एक से पांच तक की क्षात्र ,क्षात्राओं को माध्यान भोजन मे मेनू से हटकर रसो ईया राज कुमारी सेन के द्वारा बीस से बाइस बच्चों को बूंदी खिलाई गई, जिसे खाते हि बच्चों को उलटी और जी मचलाना ओर गले मे दर्द, होने लगा ,जिससे गांव के लोगो , ने जल्दी से गाड़ियां बुलबा कर बच्चों को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ केंद्र उम रिया पान ले जाया गया जहाँ पर बी के प्रसाद जी के द्वारा बच्चों का इलाज किया गया एवं बच्चों को स्वस्थ होने पर घर घर भिजवा दिया गया।यह घटना घटते ही अनु विभाग अधिकारी बिकी सिंहमारे एवं विकास खंड अधिकारी संयुक्ता उइके स्वस्थ केंद्र पहुंच कर बच्चों का इलाज करवाया और खाने की चाँच कराने के लिए भेजा गया है विकाश खंड अधिकारी सयुक्ता उइके जी द्वारा बताया गया है की शिक्षक ना होने की बजय से खाने को चेक नही कर पाये जिसकी वजह से यह घटना घटी, एवं घटना की जाँच की जायेगी। इस घटना से साफ जाहिर हो रहा है कि शाला प्रभारी एवं शिक्षकों की लापरवाही से इस प्रकार की घटना हुई है संवाददाता सोमनाथ कुर्मी पटेल तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी की खास रिपोर्ट