माखन नगर कैलाश भगोरियामाखन नगर :-श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर, जिला नर्मदापुरम में 20 दिसंबर 2024 को रोजगार मेला का आयोजन जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय नर्मदापुरम, मध्य प्रदेश द्वारा भव्य आयोजन विभिन्न पदों के लिए किया जा रहा है, जिसमें कंप्यूटर सपोर्टऑफिसर, रिलेशनशिप मैनेजर, बिजनेस एनालिस्ट, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, टैली कॉलिंग, एच.आर. कोऑर्डिनेटर, एच .आर.काउंसलर , एच.आर. इंटर्न, एच.आर.रिर्कूटर , चेकर- पैकर , क्वालिटी इंस्पेक्टर, कंप्यूटर ऑपरेटर , सॉफ्टवेयर इंजीनियर, अकाउंटेंट मशीन ऑपरेटर, फील्ड ऑफिसर, कॉल सेंटर, निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर देने वाली कंपनियों के नाम मदरसन गुजरात, सम्हिता पी.एम.टी इंडस्ट्रीज, नाहर मंडीदीप, आयशर ट्रैक्टर एन्ड बस भोपाल, ट्राइडेंट बुधनी, नव किसान बायोटेक, प्रथम एजुकेशन भोपाल, कौशल केंद्र जबलपुर, भारतीय जीवन बीमा, रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस , पुखराज, गोकुलदास एक्सपोस्ट भोपाल, आईसीआइसीआई बैंक, जिज्ञासा, भास्कर प्राइवेट लिमिटेड मंडीदीप, दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना, एम.आई. सी, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी लाइफ, भारत फाइनेंशियल, माखन नगर क्षेत्र के इच्छुक आवेदक जिसकी आयु सीमा 18 -30 वर्ष है के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है, अवसर का लाभ प्राप्त करने एवं पंजीयन हेतु महाविद्यालय में संपर्क करें ।