राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
खेल विकास समिति के तत्वाधान में पान उमरिया स्थित अंधेरी बाग ग्राउंड में आज दिनांक 25 दिसंबर से लेदर बॉल संतोष क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा समिति अध्यक्ष आशीष चौरसिया ने बताया कि स्पर्धा की पूरी तैयारी कर ली गई है इसमें जो टीम भाग लेगी जबलपुर ,नागपुर, पुणे, कटनी ,नरसिंहपुर ,शिवनी, शहडोल, नागोद,गोरखपुर , सहित शहरो की टीमों ने भाग लिया है स्पर्धा का उद्घाटन मैच अमन स्पोर्ट्स पुणे और सम्राट सिहोरा टीम के बीच सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा समिति ने खेल प्रेमियों से पहुंचने की अपील की है पान उमरिया अंधेरी बाग ग्राउंड
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 से संवाददाता, सोमनाथ कुर्मी पटेल तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी मध्य प्रदेश से खास रिपोर्ट