जबलपुर कमीशनखोरी और ज्यादा कमाई के चक्कर में नामी स्कूलों ने अपनी दुकानें फिक्स कर राखी हैं। ऐसे में अभिभावकों को में मजबूरीवश मनमाने दामों पर खरीदी करनी पड़ रही थी। कलेक्टर ने इन पर कार्यवाई करने की बात कही जिस पर एक्शन भी शुरू हो गया है। इन स्कूल के द्वारा उचित मूल्य पर शैक्षणिक सामग्री और यूनिफॉर्म जैसी चीजों को उचित दामों पर क्रय करने के लिए चयनित किताबों की दुकानों पर अभिभावकों को भेजने का दबाव बनाया गया था।
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टर ने चेतावनी जारी की है कि यदि किसी प्राइवेट स्कूलों ने, किताब या यूनिफॉर्म खरीदने के लिए पेरेंट्स पर किसी भी प्रकार का दबाव बनाया तो उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाएगा परंतु सिर्फ जबलपुर कलेक्टर ने पेरेंट्स की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 34 प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ मामला दर्ज करने की आदेश जारी कर दिए। सिर्फ इतना ही नहीं, शिकायत करने वाले पेरेंट्स के नाम गोपनीय रखे गए हैं।
मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फ़ीस तथा अन्य संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम 2017 की धारा 6 एवं 9
कार्यालय कलेक्टर एवं ज़िला दंडाधिकारी जबलपुर से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा पाठ्य पुस्तकें, अन्य स्टेशनरी सामग्री, यूनिफार्म, टाई, जूते आदि अधिक मूल्य पर चयनित दुकान विशेष से क्रय करने के लिए अनुचित दबाव बनाये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर निम्नलिखित 34 स्कूलों के प्रबंधन के विरुद्ध मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फ़ीस तथा अन्य संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम 2017 की धारा 6 एवं 9 के तहत प्रकरण दर्ज विधिक कारवाई प्रारंभ कर दी गई है।
स्टेमफील्ड इन्टरनेशनल स्कूल के खिलाफ नियम विरुद्ध फीस वृद्धि का मामला
स्टेमफील्ड इन्टरनेशनल स्कूल विजयनगर जबलपुर के विरुद्ध नियम विरुद्ध विगत वर्ष की तुलना में 22 प्रतिशत फ़ीस वृद्धि किए जाने की शिकायत को भी संज्ञान में लिया गया है। शिकायत सही पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध 2 लाख रुपये तक की शास्ति अधिरोपित करने के साथ-साथ स्कूल की मान्यता को भी निलंबित अथवा रद्द करने का निर्णय लिया जा सकता है।
प्राप्त शिकायत की जाँच और खुली सुनवाई
कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जाँच समिति द्वारा की जाएगी। खुली सुनवाई में अभिभावकों और अन्य संबंधित पक्षकारों को साक्ष्य और कथन प्रस्तुत करने का मौका दिया जाएगा।
अभिभावक गण को अपना पक्ष गोपनीय तरीके प्रस्तुत करने का भी अवसर दिया जाएगा।
कलेक्टर ने अभिभावकों से की अपील
कलेक्टर श्री सक्सेना ने अभिभावकों से आग्रह किया था कि वे दुकान विशेष से कॉपी-किताबें या यूनिफार्म क्रय करने शाला प्रबंधन द्वारा औपचारिक या अनौपचारिक से दिये गये निर्देश, सलाह या सूचना, कार्ड अथवा स्कूल के अंदर या बाहर लगे पोस्टर, पम्पलेट अथवा बैनर की रिकार्डिंग या इमेज अपने मोबाइल से उनके व्हाट्सएप नम्बर 94070 83130 पर भेजें । अभिभावकों से प्राप्त इस तरह की शिकायत या सूचना देने पर तत्काल कार्यवाही करने साथ ही शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जावेगा अभिभावकों को स्कूलों से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है जिला प्रशासन उनके साथ है
जिन स्कूलों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए
- श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल जबलपुर
- सेंट एलायसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पोली पठार जबलपुर
- स्टेमफील्ड इन्टरनेशनल स्कूल विजयनगर जबलपुर
- रेयान इन्टरनेशनल स्कूल जबलपुर
- आर्किड इन्टरनेशनल स्कूल भेडाघाट रोड जबलपुर
- केयर पब्लिक स्कूल नेपियर टाउन जबलपुर
- विजडम वैली स्कूल जबलपुर
- माउंट लिटेरा जी स्कूल जबलपुर
- सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल सदर जबलपुर
- सेंट फ्रान्सिस हाईस्कूल खमरिया जबलपुर
- क्राइस्ट चर्च कोएड स्कूल सालीवाडा जबलपुर
- जुपिटर इन्टनेशनल स्कूल जबलपुर
- आयडियल स्कूल जबलपुर
- क्राइस्ट चर्च डायसियन स्कूल घमापुर जबलपुर
- क्षितिज माडल हाईस्कूल जबलपुर
- नचिकेता स्कूल जबलपुर
- कमलादेवी पब्लिक स्कूल करौंद जबलपुर
- लिटिल हार्ट स्कूल भेडाघाट चौराहा जबलपुर
19 शिव शक्ति स्कूल सिहोरा, 20 सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल जबलपुर,
21 सिटिज़न किंगडम स्कूल जबलपुर,
22 पायल सीनियर सेकेंडरी स्कूल संजीवनी नगर,
23 जाय सीनियर सेकेंडरी स्कूल,
24 टेडी स्मार्ट किड्स स्कूल शांतिनगर,
25 रायल सीनियर सेकेंडरी स्कूल,
26 स्काटिश कानवेंट स्कूल महाराजपुर,
27 एमएम इन्टरनेशनल स्कूल, 28 पोद्दार इन्टरनेशनल स्कूल गोराबाज़ार,
29 स्प्रिंग डे स्कूल आनन्द नगर, 30 मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल रांझी,
31 सेंट ज़ेवियर स्कूल शांति नगर,
32 लिटिल किंगडम स्कूल आधारताल,
33 विवेकानंद विजडम पब्लिक स्कूल भेडाघाट
34 एकलव्य आफ एक्सीलेंस स्कूल पाटन शामिल हैं ।