रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
थाना दिगोडा अंतर्गत आने वाले बम्होरी गांव में करोड़ 87 लाख की लागत से नल जल योजना का कार्य शुरू हुआ था लेकिन ठेकेदार की कमी एवं नेतागिरी के चलते कार्य में लटक गया जिसके कारण बरसात में हर्जन बस्ती एवं शंकर जी मोहल्ला बस स्टैंड के मोहल्ले में लोगों का निकलना हुआ मुश्किल बच्चों को स्कूल के लिए सड़क पर भरे हुए पानी से निकालना पड़ता जिससे कभी-कभी वह गिर भी जाते हैं जिसकी शिकायत मोहल्ला वालों ने कई बार की गई लेकिन ठेकेदार द्वारा थोड़ा सा काम करके बंद कर दिया जाता है क्योंकि बरसात का समय है इसलिए सड़क खुद ही होने के कारण जगह-जगह पानी का भरा हो रहा है एवं मच्छर भी पनप रहे हैं जिससे लोग बीमार हो रहे हैं गांव में डॉक्टरों की कमी के चलते एवं बिजली की समस्या के चलते लोग बीमार हो रहे हैं एवं टीकमगढ़ झांसी सहित कई जगह दिखाने जाना पड़ता है बमोरी गांव की आबादी करीब 10000 है लेकिन डॉक्टरों की कमी के चलते लोगों को दूर-दूर जाना पड़ता है अभी 3 दिन पहले भी महिलाओं ने चक्का जाम लगाया था लेकिन ठेकेदार द्वारा थोड़ा सा काम करवा कर कामरूप दिया गया जिसके कारण आज टीकमगढ़ झांसी मार्ग पर महिलाओं ने फिर से जाम लगाया मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझा बचाकर जाम को खुलवाया करीब 20 वर्ष से लोगों को पानी का इंतजार है लेकिन नल जल योजना में घटिया कार्य किया गया है एवं निर्माण कार्य में नेताओं के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जबकि 2024 में कार्य पूरा होना था लेकिन आज तक लाइनों का भी पूरा कार्य नहीं हुआ है गांव के लोगों को प्राइवेट लोगों से पानी लेना पड़ता है वह तो गनीमत रही सरपंच द्वारा पांचवें वित्त से 5 लाख 40000 की लागत से कुछ मोहल्ले में चालू की गई है जिससे लोगों को पानी मिल रहा है आज आज पुलिस एवं लिधौरा तहसीलदार अजय झा द्वारा चक्का जाम खुलवाया गया