RAJESH VISHWAKARMA
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर, मैं आपको एक शिक्षक होने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ,जिन्होंने हमेशा मेरा मार्गदर्शन किया है और हर संभव तरीके से मेरा समर्थन किया है
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएँ
एक अच्छा शिक्षक किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है और मैं ऐसा इसलिए कह सकता हूँ क्योंकि मैंने अपने जीवन में उस बदलाव को महसूस किया है।ऐसे अद्भुत शिक्षक को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ।मैं अपने गुरु का धन्यवाद करना चाहता हूँजो हमेशा मेरा सहारा और ताकत रहे हैं मुझे हमेशा पता रहता हैकि जब मैं विचारों के जाल में या जीवन में खोया हुआ होता हूँ तो मेरे पास गुरु है जिसके पास मैं जा सकता हूँ।मेरे पास मेरा शिक्षक है-पिता ने जन्म दिया परगुरु ने जीने की कला सिखाई ज्ञान चरित्र और संस्कार की हमने शिक्षा पाई।यदि शिष्य को गुरु परपूर्ण विश्वास हो तो उसका बुरा स्वयंगुरु भी नहीं कर सकते गुरु पूर्णिमा 2024 की शुभकामनाएं!!
कृष्णलाल कुशवाहा संभाग मंत्री अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन इंदौर मध्यप्रदेश