रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
इंदौर शहर के प्रधानमंत्री आवास योजना पलाश परिसर 2 मे इसी तरह सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के चेंबर भी खुले पड़े हैं, यहाँ किसी बड़े हादसे का इंतजार हो रहा हैरहवासियों द्वारा बार बार इस समस्या को बता रहें है पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है! STP के पास ही छोटे बच्चों की एक प्रायवेट स्कुल है, और उसी से लगी हुई, एक बड़ी स्कुल, जो निगम बनवा रहा है! जहां STP की मोटर लगी है, वह भी टीन सेड में खुले में है, मोटर वाले एरिया में बच्चों के जाने से भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, साथ ही मोटर के लगातार चलने से व जोर की आवाज से आस-पास रहने वाले रहवासी ध्वनि प्रदूषण से परेशान हो रहे हैं, समय रहते इस का निदान होना आवश्यक है!पिछले महीने 9 तारीख को निगम की टीम के साथ संतोषी मेडम भी आई थी, और इस समस्या को नोट कर के ले गई थी लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है