रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
बारिश में अपना आशियाना टूटते देखते बच्चे* *टेम्प्रेली आशियाना बनाकर अपनी आवास योजना में जाने हेतु बारी का इंतजार करते बच्चे**प्रशासन के नोटिस के बाबजूद उक्त 17 मकान खाली नहीं करने पर प्रशासन द्वारा आज शुक्रवार को सुबह से ही मकान तोड़ने की कार्रवाही शुरू कर दी गई जो कि पुरे दिन चली जिसमे नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा जल्दी जल्दी घरों से सामान बाहर निकालकर नगर निगम के वाहनों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के लिए रबाना करते रहें*इंदौर शहर के नए बस स्टेण्ड से 1 सितंबर से बसों के आवागमन हेतु रोड निर्माण में बाधक 17 मकान तोड़े गए एसडीम घनश्याम धनगर के नेतृत्व में नयता मुंडला स्थित आर ई टू में बाधक 17 मकान हटाने की कार्यवाही शुरू की गई जिसमे रोड निर्माण में बाधक सरदारपुर बस्ती थी यहां के सभी 17 मकान के रहवासियों को पीएम आवास योजना के तहत सनावदिया इस्थिति प्रधानमंत्री आवास योजना परिषर में शिफ्ट किया गया है प्रशासन द्वारा यहां के रहवासियों को बिगत 2 महीने पहले ही नोटिस दे दिए गए थे लेकिन रहवासी इस आस रहे कि प्रशासन द्वारा रोड में बाधक 17 मकान तोड़ने से राहत मिल जाएगी इंदौर प्रशासन द्वारा बसों का शहर से होकर गुजरना बार बार ट्रेफिक जाम की इस्थिति बनना, इससे राहत हेतु नए बस स्टेण्ड तक पहुंचने वाला आर ई टू रोड जल्दी पूर्ण कर के 1 सितंबर से कुछ बसों से संचालन शुरू किया जायेगा आगे जाकर सभी रूट की बसों का अवागमन शुरू कर दिया जायेगा