रिपोर्ट -मोहम्मद ख्वाज़ा
प्रशासन गांव की ओर योजना अंतर्गत जिले की ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई आयोजितरिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार प्रशासन गांव की ओर योजना अंतर्गत आज जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे द्वारा जनपद पंचायत जतारा की ग्राम पंचायत शिवराजपुर में जनसुनवाई के दौरान आमजन से प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं को सुना तथा कुछ समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। इसके साथ ही नोडल अधिकारियों द्वारा अलग-अलग ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई के दौरान आमजन से प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं को सुना गया तथा कुछ समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया एवं जटिल समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।उल्लेखनीय है कि कलेक्टर अवधेश शर्मा की अभिनव पहल प्रशासन गांव की ओर योजना अंतर्गत प्रत्येक मंगलवार को जिले की सभी ग्राम पंचायतों के लिये नियुक्त नोडल अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई की जा रही है, जिसके अंतर्गत ग्रामों की आधारभूत आवश्यकताओं एवं शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। जनसुनवाई के दौरान नोडल अधिकारियों ने ग्रामीणजनों से चर्चा कर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने ग्रामों में गौशाला, अमृत सरोवर, आंगनवाड़ी, विद्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र, राशन दुकानों सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण भी किया तथा आवश्यक निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान आमजनता से प्राप्त पेंशन, उपचार सहायता, खाद्यान्न पर्ची प्राप्त नहीं होने, गरीबी रेखा में नाम शामिल करने, सीमांकन, कल्याणी तथा दिव्यांग पेंशन, राहत राशि के वितरण, जाति प्रमाण पत्र सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण हेतु प्रेषित किया गया।