थाना पलेरा एवं जतारा अंतर्गत 02 अपराध कायम कर आरोपियों से 3350/-रूपए एवं ताश के 52 पत्ते जब्त किए गए
मोहम्मद ख़्वाजा
टीकमगढ़:पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई IPS द्वारा अवैध जुआ, सट्टा, मादक पदार्थ का विक्रय एवं परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम, एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना पलेरा एवं जतारा अंतर्गत पुलिस द्वारा दिनांक 15/11/2024 को मुखबिर की सूचना पर ताँश के पत्तों से रुपयों से हार जीत का दाँव लगाते व्यक्तियों को पकड़ा जिस पर उपरोक्त थानो मे अलग अलग 02 अपराध 13 जुआ एक्ट के कायम कर उनसे ₹3350/-रूपए एवं 52 ताँश के पत्ते जप्त किए गए।
टीकमगढ़ पुलिस द्वारा जुआ,सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी