जिला नर्मदा पुरम m p
माखन नगर कैलाश भगोरिया
माखन नगर महिला एवं बाल विकास परियोजना माखन नगर
द्वारा सेक्टर आंचल खेड़ा एवं बाबई मे भिच्छा वृति रोकने हेतु अभियान दिनांक 11 10 24 से 31 10 24 तक चलाया जाना इसी के तहत आज सर्वे टीम द्वारा तबा पुल के आस पास आचल खेड़ा बस स्टैंड मंदिर के आस पास सर्वे किया गया जिसमें कोई भी बच्चा भिच्छ मांगते हुए नहीं पाया गया सर्वे टीम में परियोजना अधिकारी सुषमा चौरसिया सेक्टर पर्यवेक्षक अनुराधा असवार कार्यकर्ता सागर रेखा बबीता वह बाढ़ कार्यकर्ता प्रीति शांति नीतू आदि उपस्थित रहे
भिच्छावृत्ति रोकने अभियान
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment