रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
इंदौर शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं राऊ विधानसभा क्षेत्र के विधायक महोदय मधु वर्मा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना पलाश परिसर एक औऱ दो के रहवासियों के पास जाकर यहां के रहवासियों की समस्याएं सुनी रहवासियों द्वारा बारिस के मौसम में सीपरेज की समस्या, ड्रेनेज़ की समस्या, से अवगत करवाया गया यहीं पलाश परिसर टू के रहवासियों समस्या परिसर की बाउंड्री वाल बनाये जाने, नर्मदा के पानी के अलावा जरुरत पड़ने पर बोरवेल की सुविधा, क्लब हाउस,औऱ सिक्योरिटी से रिलेटेड समस्याओं से अवगत करवाया गया जिसमे महापौर एवं विधायक द्वारा जल्द ही सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया गया है