वीरेन्द शुक्ला
छतरपुर /ग्राम पंचायत गुधौरा में फैला डायरिया का कहर गुधोरा में डायरिया के चलते गई 5 साल की बच्ची प्रियंका पाल की जान तथा कल्लू पाल सोनिया पल सुनील पाल प्रियांशु पाल रानी पाल फूलन पाल फूलचंद अहिरवार आदि डायरिया की चपेट में मौके पर लवकुश नगर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंच कर जांच कर अस्पताल के लिए रेफर किया कुआं का पानी दूषित होने के कारण डायरिया ने अपना कहर फैलाया पीएचई विभाग आज भी बेसुध पीएचई विभाग के द्वारा कभी भी कुएं मैं दवाई नहीं डाली जाती जिससे कुएं का दूषित पानी पीकर आए दिन लोग बीमार होते है छतरपुर से संवाददाता वीरेंद्र शुक्ला की खास रिपोर्ट