राजेश विश्वकर्मा
इंदौर के सराफा थाना पुलिस ने 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया, जो सुनार को बातों में उलझाकर सोना-चांदी के आभूषण चोरी करती थीं। सीसीटीवी फुटेज से पहचान के बाद पुलिस ने टीकमगढ़ से महिलाओं को पकड़ा और 10 लाख रुपये का सोना बरामद किया।महिलाओं ने इंदौर के सराफा बाजार में चोरी की थी।CCTV फुटेज की मदद से महिलाओं की पहचान हुई।गिरफ्तार महिलाओं से 10 लाख का सोना भी बरामद। इंदौर। इंदौर के सराफा थाना की पुलिस ने 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। ये सुनार को बातों में उलझाकर सोना-चांदी के आभूषण गायब कर देती थीं। पुलिस ने दोनों महिलाओं को सीसीटीवी फुटेज की सहायता से पकड़ा। महिलाओं से करीब 10 लाख रुपये कीमत का सोना बरामद हुआ है।
9 जोड़ी झुमके चुराए
सराफा पुलिस ने 24 जुलाई को मोहनलाल सोनी की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया था। सोनी की छोटा सराफा में सोना-चांदी के आभूषणों की दुकान है। 2 महिलाएं दुकान पर 2 बच्चों को लेकर झुमके खरीदने आई थीं। सोनी बातों में उलझ गए और महिलाओं ने 9 जोड़ी झुमके गायब कर दिए।
उज्जैन बस स्टैंड पर दिखी महिलाएं
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले तो महिलाएं उज्जैन बस अड्डे पर नजर आईं। बस द्वारा दोनों महिलाएं टीकमगढ़ जा पहुंचीं। पुलिस ने फुटेज साझा किए और झुमके चुराने वाली महिलाओं की शिनाख्त कर ली। मंगलवार को टीम ने दबिश देकर आरोपी विमला विक्रम यादव निवासी तिलवारन पहाड़ी टीकमगढ़ और रूबी विजय यादव निवासी टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन के पास को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने महिलाओं से 10 लाख रुपये मूल्य का सोना बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि उन्होंने कई दुकानों पर चोरी की है। अब पुलिस रिमांड लेकर दुकानों की तस्दीक करवा रही है।