रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
*पलेरा* :
सेक्टरों में चलाये जा रहे विशेष अभियान चलाकर महिलाओं के आवेदन फॉर्म ऑनलाइन फीड करबाए जा रहे है जिसमे महिला वाल विकास परियोजना पलेरा के अंतर्गत 02 सितंबर से 30 सितंबर 2024 को प्रथम एवं द्वितीय प्रसव वाली कुल 156 महिलाओं के फ़ॉर्म जमा किये गए । साथ ही सभी प्रकरणों का सत्यापन अप्रूवल पेमेंट जनरेशन एवं हितग्राहियों के 156 खाते को आधार से लिंक्ड DBT सक्रिय कराया गया है परियोजना प्रदीप मिश्रा ने बताया कि सभी सेक्टरों से विशेष अभियान चलाकर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 156 आवेदन फॉर्म परियोजना कार्यालय में भरबाये गए । इसमे प्रथम गर्भवती महिला को 5000 रुपये की राशि दो किस्तो में उपलब्ध करायी जाती हैं ।पंजीयन के समय 3000 रुपये एवं द्वितीय क़िस्त बच्चे का टीकाकरण का चक्र पूरा होने पर 2000 रुपये की राशि प्रदान की जाती है साथ ही द्वितीय प्रसव पर बेटी के जन्म बाद टीकाकरण पूर्ण करने पर एकमुश्त राशि 6000 रुपये की प्रदान की जाती है जिसमे जेवर सेक्टर की सुपरवाइजर कल्पना असाटी एम आई एस ऑपरेटर कफील खान आंगनवाड़ी कार्येकर्ता शिवा वेद गीता शर्मा ।।