रिपोर्ट राजेश विश्वकर्मा
श्री प्रगतिशील बलाई समाज सेवा संघ मध्यप्रदेश के उपाध्यक्ष श्री सुनील औछट जी के अनुसार , विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया जी, श्री राजेश उदावत जी व संयोजक श्री कमल शिन्दे जी के नेतृत्व में शुक्रवार दिनांक 8/8/2024 को बलाई समाज सामुदायिक भवन भूमि आवन्टन के विषय में रेसीडेन्सी कोठी पर जिलाधीश महोदय आशीष सिंह जी से मिलने पहुँचे **श्री प्रगतिशिल बलाई समाज सेवा संघ के अध्यक्ष श्री राकेश निर्मल जी, सचिव श्री धर्मेन्द्र ढाक्से जी व श्री रमेश अलावा जी द्वारा बलाई समाज सामुदायिक भवन के लिये जमीन आवन्टन को लेकर कलेक्टर कार्यालय में काफी समय पूर्व आवेदन किया गया था , जिसके तहत सरकार द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति दैनिक अखबारों में दि गई , जिसपर किसी भी प्रकार की कोई भी आपत्ति दर्ज नहीं कि गई ! परन्तु उसके उपरांत भी बलाई समाज सामुदायिक भवन भूमि आवन्टन कि फाईल किन्ही कारणों की वजह से सरकारी कागज़ो में दबा दि गई ! जिसके मद्देनजर श्री प्रगतिशिल बलाई समाज सेवा संघ के सदस्यों द्वारा एक बार पुनः कलेक्टर साहब से निवेदन किया गया की बलाई समाजकी फाईल को पुनः प्रचलन में लाया जाये तथा बलाई समाज सामुदायिक भवन के लिए यथा शिघ्र भूमि आवंटित करने की कृपा करें इसमें मुख्य रूप से श्री नंदराम साल्वे जी , श्री शिवकरण चौहान जी, श्री राजू राठौड़ जी ,श्री बबलू भालेकर जी,एवं समाज के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे