रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
टीकमगढ़:आगामी 5 दिनों के दौरान मौसम आमतौर पर शुष्क रहने तथा आसमान साफ रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 32 से 34 डि.से. के मध्य रहने तथा रात का न्यूनतम तापमान 18 से 19 डि.से. के मध्य रहने की संभावना है। हवा की औसत गति 03 से 08 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना हैं। आगामी 5 दिनों के दौरान मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना को देखते हुए, किसान भाई तैयार धान की कटाई करके गहाई करें तथा दानों को धूप में अच्छी तरह सुखाकर रखें।किसान भाई मृदा में नमी को ध्यान में रखते हुए, आगामी रबी फसलों जैसे- मटर, चना अलसी, सरसों तथा मसूर आदि की बुआई का कार्य इस सप्ताहंत शुरू करें तथा बीजों को कवकनाशी केप्टान या थायरम/2 ग्रा. प्रति कि.ग्रा. बीज की दर से मिलाकर उपचार करें उसके बाद राईजोबियम का टीका अवश्य लगायें। किसान भाई तैयार खेतों में अगेती मटर (सब्जी हेतु) की उन्नत किस्में- आर्किल, वी.एल.-7, अलास्का, जवाहर मटर-3 तथा जवाहर मटर-4 आदि की बुआई करें तथा बीज को कवकनाशी केप्टान या थायरम/2 ग्रा. प्रति कि.ग्रा. बीज की दर से मिलाकर उपचार करें उसके बाद राईजोबियम का टीका अवश्य लगायें।किसान भाई धनियां तथा लहसुन की बोबाई करें तथा पतवार अवश्य बिछायें जिससे कि जमाव शीघ्र हो। बैंगन में फलछेदक कीट का प्रकोप देखा जा रहा है, इससे बचाव हेतु क्वनालफास 25 ई.सी. दवा की 2.0 मिलीलीटर मात्रा एक लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें एवं सात दिनों तक सब्जी न तोड़े। आनेवाले 5 दिनों के दौरान मौसम आमतौर पर शुष्क रहने तथा आसमान साफ रहने की संभावना को ध्यान में रखते हुए, किसान भाई हरी सब्जियों,जैसे-अगेती मूली, मेंथी, पालक, साग हेतु सरसों, हरे पत्ते के लिए धनिया तथा शलजम के बुआई करें। गेंदे के फूल की तैयार नर्सरी की रोपाई कार्य मुख्य खेतों में करें।फल वृक्षों के आस-पास नींदा नियंत्रण का कार्य करें तथा सभी प्रकार के फल वृक्षों में संस्तुत मात्रा में खाद एवं उर्वरकों को प्रदान करें।किसान भाई, मुर्गीयां को इनके दाने में ऊर्जा तथा विटामिन की मात्रा बढ़ायें साथ ही साथ कैल्शियम भी मिलाकर दें। किसान भाई गाय, भैंस, बकरी तथा भैड़ पशुऔं को खुरपका मुंहपका रोग से बचाव हेतु टीकाकरण करायें।।
किसान भाई सरसों की उन्नत किस्मों आदि की बुवाई का कार्य करें तथा बीज 5 किग्रा/हेक्टेयर की दर से बुवाई करें
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment