रिपोर्ट अनिल पांडे
इंदौर । जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट आज सांवेर के ग्राम पंचायत सुल्लाखेडी में लाड़ली बहनों के स्व-सहायता समूह सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित किया तथा हर घर तिरंगा अभियान के तहत घर-घर तिरंगा फहराने का आहवान किया। उन्होंने बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाये। मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने रक्षाबंधन कार्यक्रम के दौरान सभी लाड़ली बहनों से राखी बंधवाते हुए बताया कि सांवेर में 54 हजार लाड़ली बहनों को आज 1250 के रूपये के अलावा 250 रूपये शगुन के पैसे डाले हैं, कुल 1500 रूपये प्रत्येक बहना के खाते में डाले हैं। श्रावण महीने में रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है। घर-परिवार में माता-पिता के बाद बहन की रक्षा करने वाला भाई होता है। मैं,आप सबका भाई हूँ । मुझे आप बड़ा भाई मानकर राखी बांध सकती हैं। आपके बडे़ भैया डॉ.मोहन यादवजी मुख्यमंत्री के प्रयासों से यह शगुन की राशि आप तक पहुंची है। इस प्रकार प्रदेश की सभी सवा करोड़ लाड़ली बहनों को 1500 रूपये का राखी का उपहार दिया गया है। मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन में लगभग 335 करोड़ रूपये की राशि और गैस रीफिल योजना में लगभग 52 करोड़ रूपये की राशि का अंतरण किया गया है। जिससे हमारी बहनाएं समृद्ध और शक्तिशाली हुई हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के संदेश को लाइव देखा और सुना गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने किये वायदों को प्रतिबद्ध होकर पूरा कर रही है । प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से बहन और बेटियां आगे बढ़ रही हैं । आजीविका मिशन के एसएसजी से जुड़ी बहनाओं को सशक्त करने के लिए लगातार प्रयास की जा रहे हैं । बहने आत्मनिर्भर होकर परिवार में कंधे से कंधा मिलाकर आर्थिक सहयोग कर रही हैं और आत्मनिर्भर भी बन रही है । केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से विकास को रफ्तार मिल रही है । प्रदेश सहित क्षेत्र का विकास तेज गति से हो रहा है । रोजगार के सृजन से बड़ी संख्या में लोग आत्मनिर्भर हो रहे हैं । यह बात आज ग्राम सुल्लाखेड़ी में लाड़ली बहना हितग्राहियों का आभार सह उपहार व रक्षा बंधन कार्यक्रम तथा हर घर तिरंगा अभियान के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री से तुलसीराम सिलावट ने कही। उन्होंने कहा कि साँवेर क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी । उन्होंने सभी से आह्वान किया कि 15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घर पर तिरंगा फहराएं । उन्होंने बहनों को तिरंगा वितरण भी किया । कार्यक्रम में आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह को सीसीएल स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मंत्री श्री सिलावट को बहनों ने रक्षा सूत्र बांधे। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सतीश मालवीय, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या पटेल, जनपद पंचायत सदस्य श्री रमेश पटेल, सरपंच सुश्री अर्चना परमार, श्री गोविन्द सिंह, श्री रवि वाजपेई सहित अन्य गणमान्य जन एवं बड़ी संख्या में महिलाएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।