छन्नू राय
आज दिनांक 07 अक्टूबर 2024 को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड कटनी के सेक्टर क्रमांक 01 के प्रस्फुटन ग्राम खरखरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरखरी में नवांकुर संस्था दृष्टि मानव विकास समिति देवडोंगरा श्री मनीष पाण्डेय, परामर्शदाता श्री अमित कुमार तिवारी के सहयोग से *मध्य प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा 02 अक्टूबर 2024 से 08 अक्टूबर 2024 तक चलाए जा रहे नशामुक्त भारत अभियान* अंतर्गत स्कूल के छात्रों को प्रस्फुटन समिति खरखरी अध्यक्ष श्री विजय दुबे जी ने बताया की हमे नशे से क्यों दूर रहना है। साथ ही उन्होंने अपने जीवन में नशामुक्ति संकल्प के कारण आए बदलाव के बारे में चर्चा की। इसी क्रम में विद्यालय की प्राचार्य महोदय जी के द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा गया कि यदि 20 रुपए का गुटखा हम खाते हैं तो उससे कितनी आर्थिक क्षति होती है और यह गुणोत्तर होती जाती है। बल्कि छात्रों को यदि नशा करना है तो शिक्षा का नशा करें। जिससे स्वयं का जीवन एवं समाज का सुधार होगा। परामर्शदाता श्री सुरेन्द्र शुक्ला द्वारा नशे से दूर रहने एवं हम जो शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उनसे प्राप्त दस्तावेजों को सहेजना अपनी बात रखना इस विषय पर चर्चा की गई। परामर्शदाता श्री अमित कुमार तिवारी द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। श्री मनीष पाण्डेय जी के द्वारा कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी का परिचय दिया गया, कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई तथा समापन अवसर पर विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राओं, उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नवांकुर संस्था अध्यक्ष श्री मनीष पाण्डेय, परामर्शदाता श्री अमित कुमार तिवारी, श्री सुरेन्द्र शुक्ला, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खरखरी के अध्यक्ष श्री विजय दुबे का सहयोग रहा। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ प्राचार्य श्री बी एल रोहित, शिक्षक रामनारायण द्विवेदी, संगीता गुप्ता, ज्योति लहोरिया, श्वेता जायसवाल, मोहनलाल चौधरी, छात्र-छात्रा आदि उपस्थित रहे।