रिपोर्ट रुपेन्द्र सिंह चौहान इन्दौर
प्रदेश के एकमात्र शासकीय डेंटल कालेज में शनिवार को स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत रूट कैनाल और स्माइल डिजाइन की आधुनिक तकनीकें डॉक्टर और विद्यार्थियों को सीखायी गयीं। यह कार्यक्रम इंडियन एसोसिएशन आफ कंसरवेटिव डेंटिस्ट्री एंड एंडोडोंटिक्स के साथ मिलकर किया गया। इस कार्यक्रम में इंदौर के साथ ही प्रदेशभर के डॉक्टर शामिल हुए। बताया गया कि IACDE संस्था वर्ष 1982 में स्थापित हुई थी। जिसके वर्तमान अध्यक्ष डॉ.दीपक शर्मा और मानद सचिव डॉ.मोहन कुमार है। इस संस्था के द्वारा देशभर के डेंटल कॉलेज के साथ स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रम आयोजित किया जाकर नई तकनीकों के माध्यम से आसान इलाज मरीजों को दिलाये जाने हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में देश-विदेश से फेलोशिप प्राप्त डॉ.गौरव गुप्ता ने डिजिटल डेंटिस्ट्री और पेनलेस इंजेक्शन विथ डेंटल वाइब के विषय पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे डिजिटल डेंटिस्ट्री में आसान तरीके से मरीजों का इलाज किया जा सकता है। साथ ही इंजेक्शन लगाने की प्रक्रिया को कैसे दर्द रहित किया जा सकता है। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा सवाल भी पूछे गये। जिनका जवाब डा.गुप्ता ने दिया। इस दौरान रूट कैनाल की नई तकनीक, क्लिनिंग प्रोटोकाल, डायनामिक नेविगेशन इन एंडोडोनटिक, डिजिटल स्माइल डिजाइन के बारें में जानकारी दी गई। प्राचार्य डॉ. संध्या जैन ने बताया कि कालेज की साइंटिफिक गतिविधि ने एसोसिएशन के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को विद्यार्थियों के हित में बनाने का प्रयास किया है। डॉ.कुलदीप ने आईएसीडीई के स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम में आये स्टूडेंट्स को बताया कि गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज इंदौर में मरीजों का इलाज होता है और लैब्स का दौरा करवाया जाता है। इस दौरान डॉ.सौरभ , डॉ.अरविंद जैन,डॉ.कुलदीप सिंह राणा,डॉ.नीलम,डॉ.अनिशा,डॉ.डिंपल जाधव,डॉ.निलिमा ,डॉ.श्रध्दा सहित डेंटल कॉलेज के समस्त डॉक्टर्स मौजूद थे।