रिपोर्ट -छन्नू राय
आज 78वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे कटनी जिले के ग्राम पंचायत मझगवा मे एक पेड़ मा के नाम अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन के कैबनीत मंत्री एव कटनी जिले के प्रभारी मंत्री
श्री उदय प्रताप सिंह
के द्वारा वृक्षारोपड किया गया इस कार्यक्रम का आयोजन म प्र जन अभियान परिषद् (योजना आर्थिक संख्खिय् विभाग) के द्वारा किया गया था इस कार्यक्रम कटनी मुड़वारा विधयाक श्री संदीप जायसवाल बीजेपी जिला अध्यक्ष श्री दीपक् टंडन् सोनी,जिला कलेक्टर श्री दिलीप यादव एव पुलिस अधीक्षक् अभिजीत रंजन ने वृक्षरोपड किया ,प्रभारी मंत्री श्री सिंह अपने सम्बोधन मे जीवन् मे बृक्षो के महत्व के बारे मे विस्तार से बताया और पौधों को संरक्षित करने की शपथ भी दिलाई इस कार्यक्रम मे जन अभियान परिषद के जिला कॉडिनेटर ,ब्लॉक कॉडिनेटर श्री बालमुकुंद मिश्रा जी ,अनिल गौतमजी विनीत सोंधियाजी मनीष पाण्डेय जी ग्राम पंचायत मझगवा के सरपंच श्री संतोष निषाद एव समस्त पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्तिथि एव सहयोग प्रशंसनीय रहा ।