रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा , राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
नगर परिषद पलेरा द्वारा दिनांक 30 सितंबर 2024 को ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा अंतर्गत नगर के विभिन्न वार्डों में डोर टू डोर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिलीप पाठक ने नागरिकों को कचरा गाड़ी में हरे और नीले भाग में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डाले जाने हेतु समझाया और लोगों से घर में दो अलग-अलग डस्टबिन रखे जाने हेतु अपील की। उक्त स्थल पर नगर परिषद अध्यक्ष गायत्री विनोद वर्मा, उपाध्यक्ष संदीप रानू तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिलीप पाठक, पार्षद प्रतिनिधि संतोष अहिरवार, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अभय मोर एवं राजेश नायक, स्वच्छता प्रभारी अरुण सोनी, सफाई दरोगा देवेंद्र बाल्मिक एवं नगर परिषद स्टाफ मौजूद रहा।